Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाहीटवेव को लेकर CMHO और डिप्टी CMHO ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक...

हीटवेव को लेकर CMHO और डिप्टी CMHO ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पिंड़वाड़ा (सिरोही)। क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और हीटवेव की संभावनाओं को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी शर्मा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड़वाड़ा और सरुपगंज का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने हीटवेव से बचाव और मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों ही चिकित्सा केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया गया। CMHO ने हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से प्रभावित मरीजों के त्वरित उपचार हेतु अलग वार्ड, ठंडे पेयजल की व्यवस्था और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही चल रहे फायर सेफ्टी सप्ताह के अंतर्गत अस्पताल परिसर में अग्निशमन यंत्रों की स्थिति, फायर अलार्म सिस्टम और आपातकालीन निकास व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। स्टाफ को फायर सेफ्टी के नियमों और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने कहा कि हीटवेव और अग्नि सुरक्षा को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन को जागरूक करने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े