मतदान का शत प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश
तखतगढ़(पाली )। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकरआयोजित सतरंगी सप्ताह के छठे दिन नारंगी रंग के तहत अभय नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय तख़तगढ़ के छात्रों ने तख़तगढ़ नगर में रैली निकाली। शत प्रतिशत मतदान करने की जागरूकता पैदा करने के लिए रंगोली सजाई ।संस्था के प्रधानाचार्य शंभु सिंह बालोत ने बताया की 16 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित होने वाले सतरंगी सप्ताह के छठे दिन बच्चो ने नारंगी रंग की पोशाक पहन कर महाराणा प्रताप चौक पर गोल घेरा बनाकर मतदान के नारे लगाये तथा बालिकाओं ने चौक पर रंगोली बनाकर मतदान करने का आग्रह किया। वही,अलग अलग समूह बनाकर तख़तगढ़ नगर के विभिन्न मार्गो पर रैली निकाली।मतदान के संकल्प पत्र भरवाए गए ।इस अवसर पर बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर ,बीएलओ सुपरवाईजर अभिनव खत्री , प्रधानाध्यापिका संध्या बालोत , अध्यापक कांतिलाल , रंगनाथ पाण्डे, गोविंद सिंह , भाविका चंदोरा, बिना कुमारी , मनीषा वैष्णव , शारीरिक शिक्षक शक्ति सिंह, जुनैद अहमद एवं बूथ प्रभारी जितेंद्र सिंह , महावीर सिंह, रमेश कुमार , मोहनलाल , सुभाष कुमार , राजेश कुमार , मूपाराम सहित अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
