Monday, December 23, 2024
Homeजिलाकेंद्र व राज्य की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग ले...

केंद्र व राज्य की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग ले – राज्य मंत्री देवासी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कालन्द्री ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण राज्यमंत्री देवासी के हाथों हुये, विधायल में 2 कमरों की घोषणा की

सिरोही – (रमेश टेलर)कालन्द्री ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुये विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन व सम्मान समारोह कालन्द्री के शनिदेव मंदिर में सोमवार को राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुख्यातिथिय व कालन्द्री सरपंच महिपालसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बालिकाओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दे कर खूब तालियां बटोरी।

 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का फूलमाला साफा पोशी के साथ मोमेंटो दे कर स्वागत किया तो वही राज्यमंत्री देवासी को तलवार व रामचन्द्र की फोटो दे कर उनको विधानसभा में भारी जीत व राज्य मंत्री बनने की बधाई दी।
इस दौरान राज्यमंत्री देवासी ने सम्बोधित करते हुए कालन्द्री ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य की अब बाधा नहीं हो सकती अब क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी। क्षेत्र में हर घर पानी की पूरी होने के कगार पर है। पिछले पांच सालों में पूर्व विधायक द्वारा कालन्द्री ग्राम पंचायत में भेदभाव किया उसका जावाब कालन्द्री की जनता दे दिया हैं। व कालन्द्री की जनता का आभार व्यक्त करते हुए विधालय में 2 कमरों की घोषणा।
देवासी ने केंद्र व राज्य की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को लेने की अपील की। कार्यक्रम में जिलाप्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व जिलाप्रमुख पायल परशराम पुरिया, प्रधान हंसमुख मेघवाल, समेत वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया तो सरपंच महिपाल सिंह देवड़ा ने सभी अतिथियों के साथ आम जन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारीओ के साथ काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े