कल करेंगे तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश
तखतगढ़ (पाली। थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव में चार दिन पूर्व एक सरस पार्लर एवं किराणा की दुकान से महिला संचालिका को बातों में उलझाकर 50हजार की लूट के दर्ज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी कैलाशदान ने बताया कि 2 फरवरी को कोसेलाव निवासी खीमीदेवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दो युवक दुकान में ब्रेड खरीदने की बातों में उलझाकर हजार रूपये की लूट कर ले गए। घटना के बाद पाली एएसपी अकलेश शर्मा के निर्देश पर घटना की गम्भीरत्ता को मध्यनजर सहायक उप निरीक्षक शेषाराम के सानिध्य में टीम का गठन किया। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक ने पम्परागत पुलिस के तरीको से संदिग्ध अपराधियों को पालड़ी एम से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में मध्यप्रदेश के जावरा थाना क्षेत्र के टेकरी निवासी इस्लाम हुसैन पुत्र जाफरअली मुसलमान जाफरी 50 साल,ब्यावर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के रैगर बस्ती निवासी इकबाल पुत्र अजमेरी बाबा फकीर मुसलमान उम्र 48 साल एवं कनार्टक प्रांत के बागेनगर थाना क्षेत्र के बानवाड़ी कोपल निवासी मोहम्मद अली खान पुत्र सरताज अली मुसलमान पठान उम्र 31 साल को गिरफ्तार किया है।