भाद्राजून/आहोर । स्कूल शिक्षा विभाग की विशेष पहल के अनुसार सूर्य सप्तमी 15 फरवरी को सभी स्कूलों में योग प्रशिक्षको द्वारा सूर्य नमस्कार योग करवाया जायेगा। जिसको लेकर विद्यालयों में अभ्यास शुरू हो गए है। सरकारी एवं निजी स्कूलों में सूर्य सप्तमी के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक ही समय अवधि में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। यह गतिविधि 15 फरवरी को सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद प्रातः 10.30 बजे से 10.45 बजे की अवधि में एक साथ आयोजित होगी। इसके तहत पांच बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास होगा। सभी स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं के अलग-अलग समूहों में इस गतिविधि का आयोजन होगा। प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा शनिवार से विद्यालयों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस हेतु निकटवर्ती नोसरा के राजकीय उमावि विद्यालय में योग प्रशिक्षक श्रीपालसिंह राजपुरोहित द्वारा विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। वही योग प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार योग का महत्व समझाते हुए कंप्लीट फिजिकल हेल्थ को फिट रखने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संस्था प्रधान विनोद कुमार सहित शिक्षक उपस्थित रहे।