■ शिक्षक दिवस◆निष्क्रमणीय पशु पालक राजकीय आवासीय विद्यालय हरीयाली में भामाशाह द्वारा शिक्षकों का किया सम्मान
आहोर । हरियाली के निष्क्रमणीय पशुपालक रा०आवासीय विद्यालय में भामाशाह कांतिलाल सुपुत्र शेषमल धांधल नि० पादरली व संस्था प्रधान रतनसिंह राजपुरोहित, शिवलाल घांची नि० पादरली, समस्त स्टाफ साथियों व विद्यार्थियो की उपस्थिति में शिक्षक दिवस मनाया गया। भामाशाह कांतिलाल सोनी द्वारा शिक्षको को प्रशस्ति पत्र व विद्यार्थियो द्वारा श्रीफल देकर व तिलक व माल्यार्पण द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्टाफ साथियों में से लक्ष्मणसिंह राणावत व्याख्याता जालमसिंह राव पूरण सिंह राणावत व्याख्याता छात्र दिनेश राईका, प्रवीण कुमार, बेसराराम व समेला राम ने विचार व्यक्त किये। भामाशाह ने सभी को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया। संस्थाप्रधान रतनसिंह राजपुरोहित ने शिक्षक दिवस पर समाज में शिक्षक का महत्व बताया और विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु सीख दी। भोमराज, किरणसिंह, प्रेमपाल डाबी, लक्ष्मणसिंह राणावत, हितेश कलावन्त, अरविन्द कुमार, विनिता कंवर सहित स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उत्सव प्रभारी भूराराम अध्यापक ने किया।