आहोर । निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसरा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में दुर्गाकवर को शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया । नवाचार एक्सपर्ट प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया की विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत दुर्गाकवर को प्रधानाचार्य की भूमिका निभाने से इस पद का कर्तव्य , जिम्मेदारी और गरिमा समझने से विद्यार्थियों में सकारात्मक संदेश गया । दुर्गाकवर ने समय सारणी का निर्धारण करके छात्र अध्यापकों को प्रभावपूर्ण अध्यापन करने हेतु कहा । साथ ही शैक्षिक स्तर से पिछड़े छात्रों के अधिगम हेतु विशेष प्रयास के सुझाव दिए । प्रधानाचार्य विनोदकुमार ने विद्यार्थियों को शिक्षक और शिक्षार्थियों के मध्य पवित्र संबध की महत्ता स्पष्ट की साथ ही डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन को आत्मसात करने की प्रेरणा दी । व्याख्याता विकास चौधरी ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला । इस मौके छात्र अध्यापक अंजली कुमारी हिमांशी जांशी त्रिवेदी , मंशा , नीलम, पूर्णा, मापली कुमारी , मनीष , कमलेशकुमार , कुशल , धर्मपाल , रोहित समेत विद्यालय के कर्मचारी रणजीत सिंह , चंद्राराम , जसपाल कौर, राकेशकुमार , रामनिवास जांघू, नीलम कावंत, नैनाराम , गुलजारीलाल समेत उपस्थित रहे।