Tuesday, December 24, 2024
Homeजनता की बातबस स्टैंड पर अतिक्रमण की भरमार, राहगीरों पर मंडराता हरपल खतरा

बस स्टैंड पर अतिक्रमण की भरमार, राहगीरों पर मंडराता हरपल खतरा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆पालिका आंखे आंखे मूंद कर रही है हादसे का इंतजार

सिरोही- (रमेश टेलर)सिरोही भीनमाल,जालोर स्टेट हाइवे पर स्थित जावाल नगरपालिका क्षेत्र का मुख्य बस स्टैंड के इर्दगिर्द अतिक्रमण की भरमार नजर आ रही हैं।
मुख्य बस स्टैंड के इर्दगिर्द दिन ब दिन अतिक्रमण करने वालो की होड़ सी लगी नजर आ रही हैं। जिस कारण सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के साथ विधालयों में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं को हरदम बड़ा हादसा होने का अंदेशा रहता है।
मुख्य बस स्टैंड के इर्दगिर्द हो रहे अतिक्रमण से इस मार्ग पर चलने वाली सरकारी या प्राइवेट बसों को मजबूरी में सड़क के बीच खड़ी रख कर सवारियों को बस में बैठना व उतारना भी सड़क पर ही पड़ रहा हैं।
जावाल का मुख्य बस स्टैंड जालोर भीनमाल एवं शिवगंज सुमेरपुर को जोड़ने वाले मुख्य चौराहे पर स्थित है इस मार्ग पर हर रोज सेकड़ो की संख्या में छोटे बड़े वाहनों की अवरजवर होती है। वाहनों से भरा मुख्य बस स्टैंड पर एक तरफ में दुकानदार अपने दुकान का सामान रख लेते है तो दूसरी तरफ केबिन वाले अपना सामान फुटपाथ तक जमा लेते है तो वही ठेले वाले भी वहीं खड़े रह कर अपना व्यापर करते हैं।
ऐसे में राहगीरों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है। जिससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है । यहाँ तक की सड़क पार करने में भी डर सताता है।
◆अस्त व्यस्त खड़े करते है वाहन
जावाल के मुख्य चोराहे पर वाहन चालक अपनी मनमर्जी से वाहन को फुटपाथ पर आड़े तिरछे खड़े कर देते है। ऐसे में उन्हें रोकने पर वे उलझने में देरी नही करते है। इस बारे में न तो पुलिस विभाग की ओर से कोई कारवाही की जाती है और न ही नगरपालिका की ओर से कोई कारवाही की जा रही हैं।
◆यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रमण से घिरा
जावाल मुख्य चोराहे पर बना यात्री प्रतीक्षालय के आगे ठेले वालो ने ठेले लगाने से मुसाफिरों आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ती है।।
इस बारे में नगर जनों कई बार सीएलजी सदस्यों की बैठक में उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी करवाने के बावजूद कोई ठोस कारवाही नही होने से अतिक्रमण करने वाले की दिन ब दिन भरमार हो रही हैं।
समय रहते सम्बंधित अधिकारियों की नींद नही खुलती है। ओर बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक नही लगती तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा होता है, तो आखिर जिमेदारी किस की रहेगी.?

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े