Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनभाद्राजून पुलिस चौकी में सीएलजी की बैठक में दी जानकारी

भाद्राजून पुलिस चौकी में सीएलजी की बैठक में दी जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाद्राजून । पुलिस चौकी भाद्राजून में शुक्रवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य और स्थानीय नागरिकों के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाद्राजून थाना अधिकारी कमल किशोर सुथार ने की। इस दौरान थाना प्रभारी सुथार ने सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए आपातकालीन मदद के लिए हेल्पलाइन नंबरो के उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि किसी भी आपात स्थिति, जैसे दुर्घटना, अपराध या स्वास्थ्य से संबंधित मदद के लिए 112 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। वही महिला सुरक्षा से जुड़ी किसी तरह की शिकायत 1090 हेल्पलाइन नंबर है। साथ ही चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 है, जिसपर मुसीबत में फंसा कोई भी बच्चा इस नंबर पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकता है। सरकारी योजनाओं से वंचित योग्य बच्चे या उनके परिजन भी 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। यह सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती है और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करती है।
सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए थाना प्रभारी ने सदस्यों से अपील कि वे अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और पुलिस को सहयोग करें। बैठक में स्थानीय सीएलजी सदस्य कैलाश शर्मा, दिनेशसिंह राठौड़, रमेशसिंह राजपुरोहित, यवराजसिंह राठौड़, बंशीलाल, नारायण पटेल, अमृत कुमार, भाटा राम मीणा, बाबूराम देवासी, फिरोज खान, पोकरराम, गंगाराम से कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े