Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकनगर परिक्रमा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान गंगा यज्ञ का शुभारंभ

नगर परिक्रमा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान गंगा यज्ञ का शुभारंभ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ सरस्वती शिक्षण संस्थान में होगा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन

भाद्राजून। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान गंगा यज्ञ का शुभारंभ शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ गाजेबाजे से हुआ। शोभायात्रा ठाकुरजी मंदिर से गणेशपूजन के बाद पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नगर परिक्रमा में 150 से अधिक बालिकाओं ने कलश धारण किये हुए थे। जो कस्बे के रामदेवरा मंदिर, श्रीराम सर्किल, जोधपुर तिराया होते हुए सरस्वती शिक्षण संस्थान के कथा वाचन पांडाल में विसर्जित हुई। शोभायात्रा में भगतजी श्रीबलरामजी महाराज सानिध्य रहा। नगर परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु श्रीमद्भागवत गीता को सिर पर धारण करते हुए चल रहे थे। वही इस सात दिवसीय कार्यक्रम में श्रीभागवत् कथा का वाचन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत् व्यास कथाकार पण्डित रामकिशन शास्त्री धाम वृन्दावन द्वारा सात दिवसीय कथा में सृष्टि रचना, कपिल अवतार एवं शिव पार्वती विवाह, श्रीजड भरत चरित्र व श्रीनृसिंह अवतार, श्रीकृष्ण जन्म, समुद्र मंथन एवं रामावतार, श्रीबालकृष्ण लीलाएं एवं गोवर्धन पूजन, श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह उत्सव, श्रीसुदामा चरित्र व श्री शुकदेवजी पूजन, 13 दिसंबर को हवन पूर्णाहूति एवं प्रसाद वितरण होगा। जिसमें भगतजी श्रीबलरामजी महाराज सानिध्य रहेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े