सांचौर । स्काउट मास्टर यूनिट लीडर बेसिक कोर्स शिविर सुंधा माता परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सांचौर -जालौर जिले के विभिन्न विद्यालयों से स्काउट मास्टर,कब मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।शिविर में प्रातःकालीन बीपी सिक्स, योगाभ्यास , प्रातः ध्वजारोहण किया गया।
स्काउट इतिहास, टोली विधि, ड्यूटी चेंज सहित विभिन्न पाठ्यक्रम के अनुसार सिखाया जा रहा है। हंजारी राम माली स्काउट मास्टर
ने कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। हम सबको मिलकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र हित में सेवा कार्य करना चाहिए। भारत स्काउट गाइड ना केवल मानव सेवा के लिए बल्कि प्राणी मात्र की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। सवाई सिंह राठौड़ सी ओ स्काउट ने कहा कि हमें प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड, कब बुलबुल गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करना होगा।अनुशासन,स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र सेवा, स्वावलंबन आदि के लिए भारत स्काउट गाइड लंबे समय से सराहनीय कार्य करते आया। स्काउट शिविर संचालक अनिल कुमार शर्मा , कब शिविर संचालक करमाराम के नेतृत्व में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह शिविर 13 सितंबर तक चलेगा।इस दौरान लादुराम भादू, मोहनलाल मांजू सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।