सायला। दहीवा में गणपति विसर्जन हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, राधे-कृष्णा, गोपाल-कृष्णा जैसे जैकारे लगाते हुए कई समाज के लोग गनेश जी (भगवान श्रीकृष्ण) की प्रतिमा लेकर जल विहार के लिए केरली नाड़ी पहुंचे। जहां तालाब में गणेश जी की प्रतिमा को स्नान करवाने की परम्परा निभाई गई। इस दौरान महिलाएं-बच्चे केले आदि फल चढ़ाते दिखे। मान्यता हैं कि संख्या में ग्रामवासियों की भीड़ रही। पांडालों में विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा विर्सजन के गाजे-बाजे के साथ तालाब पहुंचे गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों व गाजे बाजे के साथ गणपति मूर्ति को विसर्जन किया गया है इस दोरान पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहीं…
