◆मुख्य अतिथि बतौर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित व एस पी अनिल कुमार ने की शिरकत
सिरोही। (रमेश टेलर)जावाल के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को की किशोरी मेले का आयोजन हुआ जिसमें जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, सिरोही जिला पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार के हाथों मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस दौरान अतिथियों ने मेले का लोकार्पण कर बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का साफा एवं फूल माला पहनकर स्वागत किया गया जिला प्रमुख ने अपने उद्बोधन बताया की बालिका किसी से कम नहीं है बालिका है तो अपनी मेहनत और बलबूते पर अपना स्थान सुनिश्चित करती है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भारत देश में राष्ट्रपति भी एक आदिवासी महिलाएं है इसलिए बालिकाएं अपने आप को कमजोर नहीं समझे आप अपने पढ़ाई में और खेलों में ज्यादा रुषि रखें ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की बालिकाएं अध्यनरत है उन्हें अध्ययन के लिए अपने मोबाइल का उपयोग करना चाहिए अन्यथा मोबाइल से दूरी बनाए रखनी होती है, और साथ ही उन्होंने बताया कि बालिकाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि शारीरिक विकास के साथ में बौद्धिक विकास भी होता है। वही मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमेश कुमार टेलर ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए उन्हें कार्य की सराहना की और बालिकाओं कहा कि विद्यालय में चल रही है एक्टिविटी पर विशेष लग्न से कार्य करना चाहिए, इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य शोभा चरण ने बालिकाओं को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की अपील के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष हेमंत नागर, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष छगनलाल घांसी, पूर्व जिलामंत्री तुलसी राम पुरोहित, विद्यालय प्रधानाचार्य शोभा चरण, केसाराम मेघवाल, गणपतलाल ओझा, हिम्मत राम सुथार,पुनीत अग्रवाल, राजू रावल समेत काफी संख्या में विद्यालय परिवार से जुड़े लोग उपस्थितरहे। मंच का संचालन प्रताप राम प्रजापत ने बे खूबी निभाई
