◆ एक बदमाश को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
◆ साधु संतों व ग्रामीणों में आक्रोश
सिरोही (रमेश टेलर)सिरोही सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज स्थित गंगावेरी मंदिर के पास स्थित गणेशजी मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की कुछ बदमाशों ने लूट की नीयत से धारदार हथियारों से घातक वार कर निर्मम हत्या कर दी। ग्राम वासियों के सहयोग से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जबकि दूसरे की तलाश जारी है, सिरोही एसपी के निर्देश पर इस मामले में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए हैं। गणेशजी मंदिर के पुजारी सलम भारती महाराज की सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से घातक वार कर निर्मम हत्या कर दी, घटनास्थल के पास ही रहने वाले माना राम देवासी मैं जैसे ही साधु के चीज चिल्लाने की आवाज सुनी दौड़ते हुए वहां पहुंचा तथा साधु जब बचाना चाहा तो उन आरोपियों ने उसकी ऊपर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया ।फिर भी उसने हिम्मत कर लोगों को चिल्लाते हुए इकठ्ठा किया और एक आरोपी युवक को पकड़ने में मदद की, ग्रामवासियों की सूचना पर सिरोही सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुजारी को लेकर सिरोही अस्पताल पहुंचे यहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच करने के बाद साधु को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद से ही साधु संत, ग्रामवासियों में भयंकर आक्रोश फैल गया।
साधु के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।