Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedबजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रभारी सचिव

बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रभारी सचिव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

◆जिले के प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जालोर । जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे थे। प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन के कार्यों सहित विभागवार बजट घोषणा 2024-25 की बिन्दुवार चर्चा करते हुए अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर एफएचटीसी कनेक्शन जारी करने के कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन, अमृत 2.0 कार्यक्रम, जालोर शहर में सीवरेज कार्य, भाद्राजून में डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय की स्थापना, भीनमाल चिकित्सालय का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, हरजी-पचानवा, पादरली-तखतगढ़ व कवराड़ा नदी पर पुल बनाये जाने, एनएच-325 से बिठुड़ा-चांदराई सड़क निर्माण व जालोर से झालावाड़ (402 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने, वोकल फॉर लोकल के तहत ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’’ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी को बढ़ावा देने, भूति पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, नोरवा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, भाद्राजून में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय खोलने एवं सायला को नगरीय इकाई में गठन के संबंध में की गई घोषणाओं के संबंध में प्रगति पर जानकारी लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से ई-फाईल निस्तारण तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 3 माह से अधिक प्रकरणों, पीजी, सीएमओ सहित वीवीआईपी स्तर से प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले की विभिन्न विभागों की बजट घोषणा 2024-25 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भुज खुड़ीवाल, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, पीएचईडी एसई आर.सी.मीना, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े