Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमसायला में विराट विप्र प्रतिभा महाकुंभ 20 अक्टूबर को,कई मंत्री नेता करेंगे...

सायला में विराट विप्र प्रतिभा महाकुंभ 20 अक्टूबर को,कई मंत्री नेता करेंगे शिरकत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆जालोर-सांचौर का द्वि जिला स्तरीय विराट महाकुंभ में समस्त ब्राह्मण समाज के परिवार होंगे सम्मिलित

जालौर । विप्र फाउंडेशन जोन 1 C के जालोर, सांचौर द्वय जनपद विप्र प्रतिभा महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारी की बैठक स्थानीय सायला के निकटवर्ती श्री खेतेश्वर धाम जूना गाला मंदिर सायला में आयोजित हुईं l टाइगर अशोक राजपुरोहित प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान जोन 1 सी व दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता नैन सिंह राजपुरोहित जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता आगामी प्रतिभा सम्मान विप्र गौरव प्रतिभा महाकुंभ को लेकर बैठक भगवान परशुराम के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आगाज किया l
डॉ घनश्याम व्यास जिला महामंत्री ने बताया जोन 1C के द्वि जिला स्तरीय विप्र प्रतिभा महाकुंभ का आयोजन आगामी 20 अक्टूबर रविवार को लेकर सायला नगर के श्री खेतेश्वर मंदिर परिसर में कार्यक्रम की भव्यता को लेकर बैठक आयोजित हुई l विप्र प्रतिभा महाकुंभ में जालोर व सांचौर जिलो से सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज की प्रतिभा युवा‌-मातृशक्ति भाग लेंगे l इसी कार्यक्रम में भारत सरकार व राज्य सरकार के कई मंत्री,संत महापुरुष ,विप्र समाज के नेतृत्व वान बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे l
नैनसिंह राजपुरोहित विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर बागोड़ा ब्लॉक में हो रहे कार्यक्रम के कार्य की रूपरेखा को चलकर जिम्मेदारी दी गईं l मांगीलाल राजपुरोहित जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जालोर-सांचोर जिले के प्रतिभा सम्मान सायला ब्लॉक को मेजबानी को मिले दायित्व को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह दिखने को मिल रहा है l
सभी ब्राह्मण समाज व द्वय जिले के कार्यकर्ताओं ने अपने तन मन धन से पूर्ण निष्ठा के साथ संकल्पित होकर पूर्ण कर रहे है l
कार्यकर्ताओ ने अपने अपने क्षैत्र में गांव गांव, ढ़ाणी ढाणी ,ब्लॉक (तहसील) के कार्यकर्ताओं के साथ पीले चावल व सभी को आने हेतु न्योता दिया जाने हेतु व्यवस्था की बात की गई l
इस हेतु प्रचार प्रसार की व्यवस्था भी विविध चौराहों पर होर्डिंग्स बैनर लगा कर ,घर घर विप्र बंधु तक पहुंचाने की बात की गई l इस अवसर पर अशोक राजपुरोहित प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन व दिनेश दवे नवीन प्रदेश महामंत्री ने भी आगामी प्रतिभा सम्मान विप्र गौरव प्रतिभा महाकुंभ जो
जालोर सांचौर जिला मानो विप्र प्रतिभा महाकुंभ के अवसर को लेकर विप्रमय होकर विश्व मंगल की कामना के साथ सर्व जन के अभ्युदय की कामना का संकल्प कर आज सूर्य की प्रथम रश्मि को अर्घ्य देकर विश्व मंगल की कामना का संकल्प की कामना करने हेतु समस्त समस्त विप्र न्याति गणों से आव्हान किया गया l
आज की बैठक में अशोक राजपुरोहित प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे, नैनसिंह राजपुरोहित जिलाध्यक्ष, मांगीलाल राजपुरोहित जिला उपाध्यक्ष,
जिला महामंत्री डॉक्टर घनश्याम व्यास, कन्हैयालाल त्रिवेदी कि मौजूदगी में सायला ब्लॉक अध्यक्ष सोवलाराम राजपुरोहित दादाल द्वारा की कार्यकारिणी गठित की जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश वैष्णव सायला, ओखसिंह राजपुरोहित वालेरा व पहाड़सिंह पाँथेडी, महामंत्री नवनीत दवे सायला व जबरसिंह राजपुरोहित चौराऊ, मंत्री बलवंतसिंह राजपुरोहित आसाना व हड़मतसिंह बावतरा, प्रवक्ता खिमसिंह राजपुरोहित सायला को नियुक्त किया।
जालोर जिला उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल त्रिवेदी, दारगाराम पाँथेडी, कालूसिंह दहिवा, पदमसिंह सायला सहित कई विप्र समाज के बंधु उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े