सिरोही । (रमेश टेलर)शारदीय नवरात्र के अवसर पर जगदंबे नवयुवक मंडल के तत्वावधान में देवनगरी के हृदय स्थल राम झरोखा मैदान पर देर रात्रि तक चले गरबा मंडल के संरक्षक गिरीश सगरवंशी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि मंडल लगातार 52वां नवरात्री महोत्सव अब परवान पर है ओर नियमित रात्रि आरती के साथ गरबा खेलने वालों से पंडाल सज जाता है वही ट्रेंडशियल ड्रेस पहनकर गरबा नृत्य कर रही है।
मण्डल द्वारा शहर के गणमान्य भामाशाहों का सम्मान किया जा रहा है।
आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से मन्दिर समेत पूरे पूरे परिसर को सजाया गया है। श्रदालुओ, भक्तजनों व गरबा नृत्य करने वालो के लिये मण्डल द्वारा समुचित व्यवस्था कि गई है।।
जल व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था के साथ बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है
◆नियमित गरबा नृत्य करने वाली बहनो किया पुरस्कृत
वहीं मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी सहित पूरी टीम आयोजन की सफलता में लगी हुई है
संरक्षक गांधी भाई, राजेश गुलाबवाणी, रणछोड़ पुरोहित, विजय पटेल व मण्डल युवा अध्यक्ष प्रकाश खारवाल, महासचिव अतुल रावल, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, सज्जनसिंह, सचिव दिनेश प्रजापत, परबतसिंह, विकास, हरीश खत्री, महेंद्र, अश्विन भाई सहित सभी कार्यकर्ता अलग अलग कार्य मे जुटे रहे।