भाद्राजून । कस्बे में नवरात्रि पर्व को लेकर माताजी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दिनभर दर्शन कर खुशहाली की कामनाएं की। वहीं घरों व मंदिरों में मां दुर्गा व सुभद्रा माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। रात्रि में बालिकाओं द्वारा माताजी की महाआरती कर गरबा नृत्य किया गया।
वही अमर ज्योति स्कूल में बच्चों द्वारा नवरात्र एक्टिविटी में बच्चों ने विभिन्न परिधानों में मां दुर्गा के पूजन के साथ कन्या पूजन व डांडिया और गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नवरात्र के उपलक्ष्य में विद्यालय में हुए कार्यक्रम मां भगवती की स्तुति से किया गया। पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों ने नमो नमो अंबे सुखकरणी, नमो नमो अंबे दुःखहरणी का गुणगान किया। इसके बाद बच्चों ने डांडिया और गरबा डांस की पेशकश से सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा गुजराती व राजस्थानी परिधानों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय कमेटी के विजयलक्ष्मी दवे, निर्मला बालोत, मंजुला राठौंड़ समेत कई शिक्षकों ने आयोजन में भाग लिया। हनुमानसिहं बिठू ने नवरात्र के महत्व की जानकारी दी।