Saturday, January 31, 2026
HomeUncategorizedभैंसवाडा डाईवर्जन की विसंगतियों को दूर करने या डाईवर्जन को हमेशा के...

भैंसवाडा डाईवर्जन की विसंगतियों को दूर करने या डाईवर्जन को हमेशा के लिए बंद करने रखी मांग

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर । भैंसवाडा गाव के पास जवाई नदी के प्राक्रतिक बहाव में पानी के डाईवर्जन की विसंगतियों को दूर करने हेतु भैंसवाडा एवं आस पास के लोगो द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया की पूर्व में भैंसवाडा के पास जवाई नदी के प्राक्रतिक बहाव को रोक कर जबरदस्ती भैंसवाडा गाव की और से पानी का बहाव को मोड़ा गया था जिससे गाव में पानी आने का खतरा बढ़रहा है एवं अभी कुछ लोग पूर्व में बनाये पानी के नाले को सुकडी नदी का नाम देकर प्रशासन एवं जनता को गुमराह कर रहे है उपरोक्त डाईवर्जन के एक साइड पिचिंग होने की वजह से भैंसवाडा गाव के राजकीय उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल , अम्बेडकर गर्ल्स आवासीय स्कूल व् छात्रावास ,पानी की टंकी ,समसान घाट ,आवासीय कॉलोनी ,भीलो की ढाणी ,एवं निजी होटल व् अनेक धार्मिक व् सरकारी संपतिया में पानी फैलने से उनको नुकसान होता है अब कुछ दुसरे गाव के लोगो द्वारा इस डाईवर्जन को नदी बताकर नाले के आस पास की सम्पूर्ण खातेदारी व् अकृषि रूपांतरित भूमि को बहाव क्षेत्र बताकर उनको नदी दिखाना चाहते है जबकि ये 30 फूट का नाला सिर्फ इसलिए बनाया गया था की दुसरे गाव के पशु पक्षी व् जानवरों के लिए पिने के लिए पानी व् कृषि कुओ का पानी का जलस्तर बना रहे |
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी की डाईवर्जन की दोनों साइड 30 फूट की पिचिंग पूरी करके नाले के पानी को आगे जाने दिया जाये अन्यथा सम्पूर्ण ग्राम वासियों उपरोक्त डाईवर्जन को हमेशा के लिए बंद किया जायेगा | तथा किसी भी खातेदारी या परिवर्तित जमीन की किस्म को नदी में न बदला जाये अन्यथा ग्रामीण के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।
इस मौके पर भैंसवाडा उपसरपंच गणपत सिंह बालोत ,पूर्व सरपंच थानसिंह ,पूर्व उपसरपंच मोहन लाल मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े