सिरोही -( रमेश टेलर)जावाल गोल रॉड स्तिथ मामाजी बावसी का मेला शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संम्पन हुआ, इस दौरान मलेश्वर महादेव के महंत तीर्थगिरी महाराज, लक्ष्मण टेकरी के महंत ईश्वर भारती महाराज के संत महातामाओ का सानिध्य रहा।
मेले के पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें देर रात देशी भजनों पर श्रोता झूमने के मजबूर हुये।
मेले के दौरान मामाजी बावसी की प्रतिमाएं विशेष रँगबिरंगो के फूलों से सझाया गया मेले के लाभार्थी परिवार द्वारा अतिथितियों का फूलमाला व साफा पहना कर स्वागत किया साथ ही महाआरती के साथ सभी श्रधालुओ ने भोजन प्रसाद ग्रहण की इस दौरान काफी संख्या में जावाल समेत आसपास के गांवो से आये श्रद्धालु शामिल हुए।