सिरोही (रमेश टेलर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दिलीप माली ने बताया कि गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय सिरोही की व्याख्याता नवनीत वर्मा द्वारा शिक्षा के मंदिर में भारत माता पर अभद्र टिप्पणी की गई ।
बताया कि देश आजादी के समय भारत माता सेंम्पियन पीकर सो रही थी भारत माता पर अपमानजनक शब्दों से युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त हुआ । जिसको ले कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश विरोधी व्याख्याता के निलंबन को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठे विधायर्थियो ने विजयादशमी के उत्सव पर भारत माता का पूजन का आयोजन किया गया ।जिसमे महंत श्री 1008 तीर्थगिरी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ और उन्होंने भारत माता का पूजन कर इस घोर कृत्य पर निंदा व्यक्त की ।
साथ ही कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शंकर माली ने भारत माता का पूजन किया और कहां की शिक्षा के मंदिर में एक जिम्मेदार व्याख्याता का इस प्रकार भारत मां पर अभ्रद टिप्पणी करने से हिंदू समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है और जल्द से जल्द इस व्याख्याता को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में एबीवीपी पूर्व पदाधिकारियो के साथ जनप्रतिनिधि उपस्तिथित रहे।