भाद्राजून । कस्बे में गुरुवार को संत आशाराम बापू की पावन प्रेरणा से श्रीयोग वेदान्त सेवा समिति बाड़मेर, राजस्थान समिति सूरत के तत्वावधान में जालोर के आस-पास क्षेत्रों मे भव्य भक्ति जाग्रति हरिनाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन 7 नवम्बर गुरुवार को किया जाएगा। समिति प्रवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि कीर्तन यात्रा बागरा से प्रारंभ होकर जालौर, आहोर होते हुए भाद्राजून मे समापन होगी। यात्रा का उद्देश्य समाज को भगवन्नाम जप व कीर्तन की महता से अवगत कराना है क्योंकि पाश्यात्य सभ्यता की चकाचौंध से प्रभावित होकर मानव सनातन संस्कृति के गूढ रहस्यों को भूलता जा रहा है। कीर्तन यात्रा मे संत महापुरुषों के श्रीविग्रहों से सुसज्जित वहाँ पैदल हरिनाम कीर्तन करते हुए सैकड़ों साधक भाई-बहन होंगे। सभी को कीर्तन यात्रा में आमंत्रित किया गया है।