◆बरलूट थाना क्षेत्र के देलदर गांव का मामला
सिरोही (रमेश टेलर) बरलूट थाना क्षेत्र के देलदर गांव मे कंचे खेलते खेलते बच्चो के बीच हुए झगड़े मे एक नाबालिग बालक ने दूसरे नाबालिग बालक को चाकू मारा जिससे बालक घायल हो गया l
देलदर गांव मे हनुमान जी मंदिर के पास बच्चे कंचे खेल रहे थे l ऐसे मे आउट होने की बात को लेकर एक नाबालिग बालक सागर पुत्र शंकर लाल मेघवाल (उम्र 14) वर्ष निवासी वराडा के तुषाल मेघवाल (उम्र करीब 10वर्ष ) निवासी देलदर के पेट मे चाकू मार दिया जिससे तुषाल घायल हो गयाl
घायल अवस्था मे परिजन तुसाल को बरलूट हॉस्पिटल लेकर आये l जहाँ डॉक्टर ने उन्हे सिरोही रेफर किया l सिरोही जिला अस्पताल मे चिकित्सको ने उन्हे आगे रेफर किया l परिजन उन्हे अहमदाबाद लेकर गये l