आहोर । बदमाशों ने अपहरण कर एक युवक से की मारपीट
कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए थे चार बदमाश,
चार नामजद बदमाशों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज,
भाद्राजून थाना क्षेत्र के नया रामा मामला।
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, अन्य फरार
भाद्राजून. पुलिस थाना क्षेत्र के रामा गांव में शनिवार को एक युवक का अपहरण हुआ। जिसमें अपहरणकर्ता भी रामा गांव के बताए जा रहे है। पुलिस के अनुसार नया रामा गांव निवासी सुरेश (25) पुत्र केवलराम जाति चौधरी जो कि जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम की आठ मिलयन फॉलोअर्स की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग करता था। सुरेश के पड़ोस में रहने वाले जीतू उर्फ जितेन्द्र का कहना है कि सुरेश द्वारा संचालित सोशल मीडिया आईडी पहले मेरे पास थी। सुरेश द्वारा आईडी के पासवर्ड चुरा लिए गए, बाद में आईडी के पासवर्ड पूछने पर सुरेश ने मना कर दिया। जिसपर जीतू उर्फ जितेन्द्र सहित अन्य तीन व्यक्तियों ने सुरेश को अपहरण कर ले गए।
◆अपहरण कर वापस छोड़ा….
पुलिस के अनुसार रामा गांव से सुरेश का अपहरण कर केम्पर गाड़ी में पाली जिला स्थित खुटानी गांव तक ले जा रहे थे, बीच रास्ते मे सुरेश से आईडी के पासवर्ड देने बात हुई। फिर अपहरण कर्ताओ को पता चला कि पुलिस पीछा कर रही है तो खुटानी गांव में ही सुरेश को छोड़ कर फरार हो गए। सुरेश ने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। उसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना भाद्राजून में प्रकरण दर्ज करवाया है।
◆परिवादी ने दी रिपोर्ट – नया रामा निवासी सुरेश कुमार पुत्र केवलराम (23) चौधरी धुनिया ने भाद्राजून पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि स्वंय तथा साथी भरत कुमार पुत्र चेनाराम जाति चौधरी धुणीया 16 नवंबर को दौपहर के तकरीबन 3 बजे अपने खेत के पास बैठे थे। उसी समय विक्रम पुत्र ठाकराराम जाति चौधरी कांग निवासी नया रामा व जितु उर्फ जितेन्द्र पुत्र ठाकराराम चौधरी भुरिया निवासी नयारामा व ओमप्रकाश पुत्र दौलजी निवासी मंजल (जोधपुर), प्रकाश पुत्र वेलाजी निवासी माण्डावास ( जैतपुर) सफेद रंग की पिकअप गाडी मे सवार होकर वहा आये आते ही सुरेश कुमार व भरत कुमार के साथ मारपीट करने लगे, इस दौरान साथी भरत कुमार मौका पाकर भाग गया व सुरेश कुमार को लाठी व लोहे की रोड से मारपीट कर जबरदस्ती पिकअप में डालकर ले गये।
वही रास्ते में मारपीट करते करते लाम्बडा गांव से 1 किलोमीटर दुर एक सुनसान खेत नीचे उतारकर बदमाशों ने मौबाईल मांगा तो नही देने पर चारो बदमाशों ने लाठी से मारपीट की और मोबाइल झड़प कर ले गए। बताया कि जाते वक्त पीड़ित को जान से मारने कि धमकियां दी गई। पीड़ित जैसे तैसे खुटाणी गांव पहुचा वहा पर अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया।