◆भाजपा नेता हितेष ओझा की रंग लाई मेहनत
आहोर/सलुम्बर। विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा संगठन के द्वारा दिए गए दायित्व का निष्ठा से निर्वाह कर चार सफ्ताह से सलूम्बर विधानसभा प्रवास पर रहे हितेष ओझा ने अपनी मेहनत और संगठन के सभी सदस्य के साथ सामंजस्य बनाकर दिन रात मेहनत कर सलूम्बर विधानसभा के उपचुनाव मे भाजपा की जीत मे अहम महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
उनके द्वारा प्रत्येक बुथ स्तर का मैनेजमेंट अद्भुत है । संगठन के प्रति ओझा का समर्पण और निष्ठा सीखने लायक है । सलूम्बर विधानसभा के विधायक अमृतलाल मीणा के निधन हो जाने से होने वाले सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव मे त्रिकोणीय मुकाबले मे भाजपा के शांतादेवी मीणा को विजय मिलने पर भाजपाईयो ने विधानसभा किसान मोर्चा प्रभारी हितेष भाई ओझा का बहुमान कर बधाई दी ।संगठन में भी ऐसे क्षमता वाले हितेष भाई ओझा की तरफ भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता बनना हैं।