भाद्राजून । कस्बे के अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में चल रहे संविधान सप्ताह का आज समापन हुआ। प्रभारी शैलेन्द्र पुरी ने बताया की 19 नवंबर से चल रहे संविधान सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक समरसता व संविधान से संबधित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। वही आज अंतिम दिन प्रार्थना कार्यक्रम में वृह्द मानव श्रखंला बनाकर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया । कला वर्ग के छात्रो द्वारा चार्ट प्रर्दशनी आयोजित की गई । छोटे छात्रो द्वारा राम व सबरी के मिलन पर नाटिका प्रस्तुत कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवाचार एक्सपर्ट हनुमान सिंह बिठू ने संविधान की मूल भावना के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके सुरेश राजपुरोहित, विजयलक्ष्मी दवे, वरदाराम, अमर सिंह, आदि ने संविधान के विभिन्न पहलुओ पर विचार प्रस्तुत किये । वही प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरूस्कृत किया गया। छात्रा चन्दन कंवर ने प्रथम , जिया कुमारी ने द्वितिय व ज्योति राजपुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।