सिरोही- (रमेश टेलर )रावल समाज के रोई परगने में स्थित मारकुण्डेश्वर धाम में नव निर्मित रावल समाज की धर्मशाला के प्रथम मंजिल में नवनिर्मित रुमो का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में श्रीश्री 1008 श्री रेवानाथ महाराज का सानिध्य रहा भगवान अन्नपूर्णा का दिप प्रवजन कर कार्यक्रम का आयोजन किया कमेटी अध्यक्ष भंवर लाल रावल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।रूम लाभार्थी जिसमें नवनिर्मित भवन के लाभार्थी अन्नपूर्णा रसोई घर आजीवन सदस्यों को भी मंच पर साफा, माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह मोमेंटो द्वारा नवाजा गया ।नवनिर्मित रूमो के लाभार्थी भंवरलाल, मनोजकुमार पिंण्डवाड़ा,अशोक कुमार पिंण्डवाड़ा,पुखराज कोजरा,प्रभा शंकर पिणडवाड़ा,सुरेश कुमार पेशुआ,अर्जुन कुमार पिंण्डवाड़ा के कर कमलों से लोकार्पण किया गया करीबन सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहे ।जिसमें भोजन प्रसादी के बाद छोगालाल द्वारा आय/व्यय का ब्योरा पेश किया गया ।रावल समाज के लोगों ने कमेटी की प्रशसा की।