◆35वीं मीणा समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ उदघाटन समारोह
◆विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में हुआ विधिवत शुभारंभ
आहोर । (सुरेश कुमार गर्ग) रोडला में 35 वीं मीणा समाज की शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा, सरपंच हुकमसिंह राठौड़ सहित अतिथियों की मौजूदगी में शीतकालीन मीणा समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया।

वही विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों से संवाद किया।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुंबा, स्थानीय सरपंच हुकमसिंह राठौड़ , पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, मोहन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह शंखवाली, सकाराम मीणा, पूर्व सरपंच भीखाराम कुमावत, मंगलसिंह भाटी, भंवरपूरी गोस्वामी , हरकु कंवर, वीसाराम मीणा, वीराराम मीणा, दीपाराम मीणा, आयोजक प्रतियोगिता के अध्यक्ष रविंद्र मीणा,कोषाध्यक्ष गणपत मीणा,महासचिव नितेशचन्द्र मीणा,सचिव दलपत मीणा,उपाध्यक्ष शांतिलाल मीणा,सहकोषाध्यक्ष संदीप मीणा,मीडिया प्रभारी हडमतसिंह मीणा, सदस्य जितेन्द्र,पुलकीत,भरत,जितेंद्र मीणा,ललित मीणा,महेंद्र मीणा,प्रकाश मीणा,अरविन्द मीणा,हडमत, सुरेश कुमार मीणा सहित मीणा समाज के प्रबुद्धजन एवं खेल प्रतिभागी मौजूद रहे।
