Saturday, January 31, 2026
Homeप्रशासनएसीबी ने कृषि उपज मंडी के सेल्समैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों...

एसीबी ने कृषि उपज मंडी के सेल्समैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई ने कार्यवाही करते हुए आहोर कृषि उपज मंडी के सेल्समेन को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे आहोर कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी, आहोर हाल सहायक खरीद प्रभारी, भवरसिंह को परिवादी से 9 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. जालोर को परिवादी द्वारा शिकायत कर बताया कि उसकी मूंग की पैदावार की बोरियों/कट्टों का कृषि मंडी में तोलकर खरीदने की (क्रम में पहले नम्बर लगाना) एवज में आरोपी भंवरसिंह सैल्समेन द्वारा 9 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी की जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उनके द्वारा मय टीम के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी भंवरसिंह सैल्समेन को परिवादी से 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े