पाली। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धना मे विश्व पर्यावरण दिवस पर हम हैं पर्यावरण के पहरी के थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक अनोखी पहल की गई। संस्था के प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश सैनी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण एवं आम जनता के दायित्व उनके संरक्षण एवं प्रदूषण को रोकने हेतु जागृति अभियान रैली निकाली गई।एवं गांव के 10 व्यक्तियों को पौधे स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धना द्वारा पनपाए हुए भेट किए गए । उन पौधों में आम , जामुन , बादाम, नारियल के पेड़ दिए गए।
इसी क्रम में प्रोग्राम के संयोजक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रतन सिंह राजपुरोहित द्वारा पर्यावरण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना चाहिए एवं पर्यावरण का संरक्षण करना व्यक्ति की जिम्मेदारी है आज वर्तमान समय में अकाल एवं बारिश का कम होना पर्यावरण प्रदूषण एवं पेड़ पौधों की कटाई के कारण हो रहा है अतः आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के लाभ बताएं।
साथ ही संस्था के DEO रितेश गर्ग एवं नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण मीणा द्वारा गांव के 10 वार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों को एक-एक पौधा को दिया गया ,एवं उसे जब तक वयस्क नहीं होता तब तक उसकी देखभाल करने के लिए वचनबद्ध किया। इस समय वार्ड पंच मिश्रीदेवी anm विमला, गुलाब, शिवराम, मोहबत सिंह, गुलाब सिंह, भव्यराज, सकाराम, बबलाराम, मांगीलाल एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।