कैलाश नगर। सेऊडा गांव में भगवान श्री साँवला जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस विद्वान आचार्य के मार्गदर्शन में मंडप में गणपति पूजन क़े साथ मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समिति के अध्यक्ष मालाराम सुथार ने बताया की सोमवार को मंदिर समिति क़े सदस्यों की मौजूदगी में धार्मिक कर्म आयोजित किये गए उन्होंने बताया की मंदिर जीर्णोद्वार क़े लिए सहयोग देनेवाले विभिन्न भामाशाहो का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर भगवान क़े दर्शन किये। सुथार ने बताया की रात्रि में भजन कलाकार मनीष परिहार, दिनेश कुमार हास्य कलाकार जगिया पिंटिया, झांकी कलाकार अजय सुदामा पार्टी दिल्ली ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दें आमजन का मन मोह लिया। उन्होंने बताया की मंगलवार को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गांव क़े मुख्य चौक से निकलेगी तथा गांव भर में भ्रमण करेगी.उसके बाद मंदिर शिखर का अभिषेक किया जायेगा तथा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होने बताया की रात्रि में छोटू सिंह रावणा अपने भजनो की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर प्रकाश भाई रावल मोतीलाल चौधरी खेताराम चौधरी रमेश कुमार रावल चंपालाल रावल छगनलाल लाल, लालाराम चौधरी मानाराम चौधरी भैराराम शंकर लाल लालाराम चौधरी, जेताराम दिलीप रावल मनोज रावल सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
