आहोर । युवाओं में खेल को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के साथ ही खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर आगे बढ़ने व फिट इण्डिया के उद्देश्य से ब्लॉक समूह स्तरीय खेलकूद का आयोजन आहोर ब्लॉक के गुड़ा रामा ग्राम में 16 व 17 फरवरी को आयोजित किया गया। जिसमें कबड्डी की सात में टीमों ने भाग लिया व 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ रसा कच्ची में दो टीमों ने भाग लिया। कबड्डी का फाइनल गुड़ा रामा बनाम जेतपुरा के बीच खेला गया। जिसमें जैतपुर विजय रही रस्साकशी में दूदीया प्रथम रही महिलाओं की 200 मी और 100 मीटर दौड़ करवाई गई। 100 मीटर में विजयलक्ष्मी प्रथम रही ,200 मीटर में अरुणा, लड़कों की 100 मीटर दौड़ में रविंद्र सिंह प्रथम रहा, 200 मीटर लड़कों की दौड़ में श्रवण कुमार नौसरा प्रथम रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सूर्यवीर सिंह जोधा मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष आहोर द्वारा कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी विजेताओं उनके हाथों से स्मृति से वह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित जेठु सिंह, फूल सिंह, छोगाराम देवासी ,सोहन सिंह ,लक्ष्मण रामा, रामाराम, गजेंद्र सिंह ,क्षशारीरिक शिक्षक मनीषा ढाका, पंचायत सहायक कानाराम, देवी सिंह ,मनोहर सिंह खेलप्रेमी मौजूद रहे।
