भूति के खेल मैदान SPL-1 2025 दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भाजपा मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी सहित अतिथियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का शुभारम्भ
:-20टीमों के 190 खिलाडी प्रतियोगिता में शामिल, उदघाटन मैच गंजानंद 11कवलाँ व भैरूनाथ मूलेवा के बीच हुआ मुकाबला
:-प्रथम दिन 12 टीमों के हुए मुकाबले:-रविवार को होगा प्रतियोगिता का सेमीफइनल व फाइनल मुकाबला :-
भाद्राजून । (सुरेश गर्ग रोडला)क्षेत्र के निकटवर्ती भूति के सरस्वती विद्या मंदिर की मेजबानी में दो दिवसीय SPL-1 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा चांदराई मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी सहित भामाशाहों व अतिथियों की मौजूदगी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को फीता काटकर शुभारम्भ किया।

वही प्रतियोगिता का उदघाटन मैंच गंजानंद 11कवलाँ व भैरूनाथ मूलेवा के बीच खेला गया। वही प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी ने बल्ले से चौंका लगाकर मैच की शुरूआत की। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला मंत्री लाखाराम देवासी, भामाशाह, अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। 20टीमों के 190 खिलाडी सहित मैच के निर्णायक एवं मैंच में मंच संचालक रमेश आदिवाल द्वारा किया गया।वही प्रतियोगिता के प्रथम दिन 12मुकाबले हुए रविवार को प्रतियोगिता का सेमीफइनल व फाइनल मैच होगा यह जानकारी आयोजन कमेटी के लाखाराम विरास ने दी।
