Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमसाइबर ठगी एवं फ्रॉड को लेकर श्रमिकों को दी जानकारी

साइबर ठगी एवं फ्रॉड को लेकर श्रमिकों को दी जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बागोड़ा/जालोर । उपखंड क्षेत्र के सोबडावास ग्राम पंचायत के छजाला गाँव मे वित्तीय साक्षरता मनी वाइज क्रिसिल फाउंडेशन के तहत आरबीआई द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं साइबर ठगी के बारे में फील्ड कोऑर्डिनेटर रमेश विरास ने नरेगा मज़दूरों को साइबर ठगी एवं फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी साइबर ठगी एवं फ्रॉड को लेकर विरास ने बताया कि जितनी जरूरत हो मोबाईल चलाना चाहिए। एवं आज के इस दौर में मोबाइल मे कई प्रकार की फर्जी लिंक, ऐप इत्यादि आ गए हैं बिना जानकारी अंजान लिंक एवं ऐप को ना खोलें। इससे भी आपके साथ ठगी एवं फॉड हो सकता है! किसी भी प्रकार कि साइबर ठगी फॉड हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है! इस समय आप 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं व किसी भी प्रकार की ओटीपी अनजान व्यक्ति को ऑटीपी शेयर ना करें। क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साइबर ठगी एवं फ्रॉड को लेकर इस अभियान से आप सब मिलकर वित्तीय रूप से शाक्षर बन कर और धोखाधड़ी से सतर्क हो कर लोगों को जागरूक करे साथ ही विरास ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,सुकन्या समृद्धि योजना,बचत की जानकारी प्रदान की गई।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े