◆ पादरली के राजकीय विद्यालय में वार्षिकोंंत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में महंत हरिपुरी महाराज एवं मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित अतिथियों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन
आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला)राजकीय विद्यालय पादरली में महंत हरिपुरी महाराज के सानिध्य एवं मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह में अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन।मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शैक्षिक कार्यों एवं गतिविधियों को लेकर संवाद करते हुए प्रतिभाओं को पारितोषिक प्रदान करते हुए सम्मानित किया।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुंबा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, रामसिंह पांचोटा, शैतान सिंह, कांतिलाल, भवरसिंह, हंससिंह, कानसिंह, अर्जुनसिंह, लादूराम, शिवलाल, मंगलसिंह, खंगार भाटी, ताराचंद, परबतसिंह, जवानसिंह, मदनसोनी, हनुमानसिंह, दिलीप सोनी, कमलेश एवं मंचाचीन अतिथिगण सहित गांव के गणमान्य लोग एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्टाप और विद्यार्थीगण मौजुद रहे।
