सायला । इस वर्ष का थीम है “वित्तीय समझदारी- समृद्ध नारी।” बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता का प्रचार प्रसार करने के लिए कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। यह कैंप 24 फरवरी 2025 को वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला में आयोजित किया गया जिसमे अग्रणी बैंक जालौर से रमेश कुमार ने मीटिंग की अध्यक्षता की तथा बैंक में बसत की विधि समझाई और वित्तीय साक्षरता समन्वयक भगवत प्रसाद ने अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए जानकारी दी।
वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला के सेंटर मैनेजर नेमाराम ने कहा कि लोगों को अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करनी चाहिए और वित्तीय अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने महीने का बजट बनाएं और बचत करें।
इस अवसर पर, राजीवीका बीपीएम महेंद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूह में बसत करने के लिए महिलाओं को सलाह दी । इस अवसर पर राजीविका एलआरपी, एआरपी तथा वित्तीय साक्षरता डाटा एंट्री ऑपरेटर चेतन, तथा पूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा
