आहोर । उपखण्ड क्षैत्र के मालपुरा के ग्रामीणों ने मालपुरा गांव को उमेदपुर ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में उम्मेदपुर, मोरू, मालपुरा,बेदाना कलां, बेदाना खुर्द,शामिल हैं।
ग्राम पंचायतों के परिसीमन 2025 के तहत उम्मेदपुर ग्राम पंचायत का परिसीमन कर ग्राम पंचायत क्षेत्र से ही नई ग्राम पंचायत बेदाना का गठन किया जाना प्रस्तावित किया गया हैं।जिसके तहत उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में उम्मेदपुर व मोरू तथा बेदाना ग्राम पंचायत में बेदाना कलां, बेदाना खुर्द, मालपुरा ग्राम को सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित किया गया हैं।नवगठित के लिए प्रस्तावित उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में उम्मेदपुर व मोरू की जनसंख्या वर्ष 2011के अनुसार 3233है जबकि नवप्रस्तावित बेदाना ग्राम पंचायत में बेदाना कलां, बेदाना खुर्द,मालपुरा की जनसंख्या 2011के तहत 3700हैं लेकिन मालपुरा के ग्रामवासी नवप्रस्तावित बेदाना ग्राम पंचायत में सम्मिलित नही होना चाहते हैं। इसकी सबसे बडी वजह बेदाना ग्राम पंचायत मालपुरा ग्राम से दो से ढाई किलोमीटर दूर हैं जिससे आमजन को ग्राम पंचायत से सामान्य कार्यो के लिए आवागमन में समस्या का सामना करना पडेगा जबकि उम्मेदपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय मालपुरा से महज 400मीटर दूर तथा उम्मेदपुर व मालपुरा की आबादी इलाके सटे हुए हैं। इसी तरह बेदाना ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने के लिए गरीब व आमजन को पैदल राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करना पडेगा जिससे हादसे की आंशका बनी रहेगी।वर्ष 2011के जनसंख्या के अनुसार मालपुरा की जनसंख्या 1113हैं ऐसे में अगर मालपुरा को बेदाना से हटाकर उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में ही सम्मिलित रखा जाता हैं तो उसके बावजूद नवप्रस्तावित बेदाना ग्राम पंचायत में 2600की जनसंख्या कायम रहती हैं जो कि ग्राम पंचायत के गठन के लिए पर्याप्त आंकड़ा रखती हैं।उक्त ज्ञापन को लेकर जनहित में मालपुरा को नवप्रस्तावित बेदाना ग्राम पंचायत में शामिल करने की बजाय उम्मेदपुर में ही यथावत रखने की मांग ग्रामीणों ने रखी हैं।पीरसिंह बालोत , हजारभारती गोस्वामी, लालाराम सेन , कन्हैयालाल मेघवाल, छगन मीणा , राजेन्द्र कुमार देवासी ,रामाराम , जवाना राम देवासी , चतराराम सुथार, पुखराज ,वरदाराम , प्रतापराम , गलबाराम ,मूलाराम , सवाई सिंह , रामसिंह, चंपाराम, नाथूराम सुथार, करण सिंह , हरजीराम ,कुंपाराम , उमाराम , अचलाराम प्रजापत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
