मूर्ति स्थापना के साथ नवनिर्मित मंदिर में ध्वजारोहण
भाद्राजून। कस्बे के निकटवर्ती श्रीकृष्ण गोशाला में गुरुवार को नवनिर्मित भाखरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान महादेव की मूर्ति स्थापना का आगाज विधिविधान के साथ हुआ। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज व पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ में लाभार्थी परिवारों द्वारा मूर्ति स्थापना व मंदिर शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। वहीं रात्रि में भजन कलाकार द्वारा भजन संध्या में भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव को लेकर कस्बे समेत आसपास के लोग शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्थापित देव महापूजन, पूर्णाहुति, महाआरती, महाप्रसादी समेत आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
