आहोर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आहोर में स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह में जाकर मंद बुद्धि के भाईयों को फल एवं मिठाई वितरित की गई।

बताया कि मंदबुद्धि के बालको को संभालने वाले संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदबुद्धि के बालकों को महाकुंभ के दर्शन करवाए गए है। बच्चों की मानसिक परिस्थिती विपरीत होने पर भी संस्था के कार्मिकों द्वारा 40-50 बालकों को सुव्यवस्थित महाकुंभ से आहोर लेकर आने पर भाजपा परिवार द्वारा समस्त स्टाफ का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ मंजू मेघवाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्राराम मेघवाल, आई टी विभाग संभाग सह-संयोजक बिशनसिंह सोलंकी, मण्डल महामंत्री किशोर सिंह अजीतपुरा, मण्डल उपाध्यक्ष रिखबेश सुथार, चांदराई मण्डल उपाध्यक्ष मंगलसिंह भाटी, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कानाराम दमामी, युवा कार्यकर्ता महेंद्र रांकावत, नगाराम देवासी, भैरुमल छिपा, फुसाराम सरगरा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
