◆ धुम्बडा माताजी स्थित जल संग्रहण एनिकट का होगा पुनरोद्धार
भाद्राजून/आहोर । भाद्राजून ग्राम पंचायत में धुम्बडा माता एनीकट मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य का विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व महंत राजभारती महाराज द्वारा एनीकट के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।

दरअसल, धुम्बडा माता मंदिर के निकट पूर्व में भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अत्यधिक ढलान होने से वर्षा का जल तीव्र गति से बहकर व्यर्थ चला जाता था तथा दूसरी ओर भूमि का कटाव भी होता है। इस क्षति को रोकने के लिए एवं वर्षा के पानी के संग्रहण के उदेदश्य से एनिकट का निर्माण किया गया था। पूर्व में बिफरजोय तूफान के दौरान एनीकट की दीवारों में कटाव व क्षतिग्रस्त होने लगा था।
अब एनीकट का पुनःउद्दार एनीकट जीर्णोद्धार से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
अधिशासी अभियंता विजेश बिलेचा ने बताया कि “इस एनीकट के पुनर्निर्माण से जल स्तर में वृद्धि होगी और यह क्षेत्र के किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमर सिंह तोड़मी, चेयरमैन सुजाराम ,शक्तिसिंह जोधा रामा, जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता विजेश कुमार बालेचा, सहायक अभियंता चन्द्ररेखा, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गुगड़वाल, भाद्राजून प्रशासक सुरेन्द्र मीणा, भाद्राजून ग्राम विकास अधिकारी निर्मल कुमार बामणिया, भाजयुमो उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़, कैलाश शर्मा, बृजपाल सिंह जोधा, कानाराम सुथार, नारायण पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
