◆ ऑपरेशन वेलकम के तहत जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
◆ पर्यटकों को परेशान करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जैसलमेर । (महेंद्र सिंह)जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन वेलकम” के तहत पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर ने एक लपके को गिरफ्तार किया है। जैसलमेर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहां सालभर देशी-विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन, स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को झूठे प्रलोभन देकर तंग करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से “ऑपरेशन वेलकम” की शुरुआत की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। इसी अभियान के तहत थानाधिकारी प्रेमदान निपु ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक लपके को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इब्राहिम खां पुत्र ईशे खां, निवासी केशुवों की बस्ती, सम, के रूप में हुई है। आरोपी पर्यटकों को रोककर विजिटिंग कार्ड दिखाकर उन्हें होटल ले जाने और सफारी की पेशकश कर तंग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।जिला पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन वेलकम” के तहत लपकों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित और सुगम अनुभव मिल सके।