जैसलमेर । (महेंद्र सिंह)जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में, पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चोरी की वारदात का खुलासा कर मुल्जिम को किया गिरफतार,प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद, विस्तृत अनुसंधान जारी
ज्ञात रहे कि दिनांक 27.03.2025 को सुरेशचन्द्र उपाध्याय पुत्र विदयाभान उपाध्याय हाल सीनियर मैनेजर कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी रामगढ जैसलमेर ने पुलिस थाना रामगढ़ पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.03.25 की रात्री को कोई अज्ञात चोरों द्वारा टॉवर के पार्ट्स चोरी कर लिये गये हैं। जिस पर रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेषानुसार कैलाशदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में ओम प्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित कर प्रकरण की वारदात का खुलासा कर मुल्जिम दीनसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपूत निवासी साधना को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम के कब्जा से प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद कर मुल्जिम को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।