Saturday, January 31, 2026
Homeराज्यराइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू के कार्यों की गति बढ़ाकर...

राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू के कार्यों की गति बढ़ाकर इसे धरातल पर मूर्त्त रूप दिया जावें- जोगेश्वर गर्ग

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जिला स्तरीय निवेश उत्सव का हुआ आयोजन

जालोर 31 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निवेश उत्सव का सीधा प्रसारण किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा 3 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों का कार्य प्रारंभ, नीति नीतियों जिसमें राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी का विमोचन तथा निवेशकों के लिए एमओयू ट्रैकिंग हेतु मोबाइल एप का लॉन्च के साथ ही राजसथान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स की शुरूआत की गई।
जिला स्तरीय निवेश उत्सव में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू से संबंधित कार्यों की गति बढ़ाते हुए इसे धरातल पर मूर्त्त रूप दिया जावें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गावंडे, मंजू सोलंकी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, लघु उद्योग भारती के दिनेश गोयल, कृष्णकांत जैथलिया, महेश मौर, लालसिंह गोविंदला, ओबाराम देवासी, प्रेमाराम देवासी सहित उद्यमी, निवेश आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े