◆अमर ज्योति संस्थान में ‘तैयारी जीत की’ कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित
भाद्राजून। अमर ज्योति संस्थान भाद्राजून में ‘तैयारी जीत की’ कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई सारे विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह सेमिनार अमर ज्योति क्लासेज द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निशुल्क रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अमर सिंह ने बताया कि चोराई क्षेत्र के छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने और उनकी तैयारी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह विशेष सत्र आयोजित किया गया। मुख्य प्रेरक वक्ता जिले के नवाचार एक्सपर्ट एवं शिक्षाविद हनुमान सिंह बिठू ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में कहा आज के प्रतिस्पर्धी दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन और समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग अत्यंत आवश्यक है। उचित जानकारी के अभाव में विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता के बावजूद अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर पाते।

◆कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
रूपाराम पटेल ने BSTC व PTET परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। सुरेश टेलर ने मानसिक योग्यता और शिक्षण अभिरुचि की प्रभावी तैयारी के टिप्स दिए। अमर सिंह चुंडा ने भाषा अध्ययन, परीक्षा आवेदन प्रक्रिया, रणनीतिक तैयारी और टाइम मैनेजमेंट पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
इस कार्यक्रम में रामा, नोरवा, निम्बला, मोहीवाड़ा, किशनगढ़ सहित भाद्राजून एवं आसपास के कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी उपस्थित रहे। सेमिनार का कुशल संचालन एम. पी. सिंह ने किया। विशेष रूप से बालिकाओं ने इस नवाचार की सराहना करते हुए अमर ज्योति संस्थान का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे मार्गदर्शन सत्रों के आयोजन की मांग की।
