Thursday, April 24, 2025
Homeधार्मिकश्री राम की निकली पालकी यात्रा, जय जय श्री राम के जयकारों...

श्री राम की निकली पालकी यात्रा, जय जय श्री राम के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही (रमेश टेलर)जावाल कस्बे में राम नवमी पर्व पर राम मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए । मंदिर में दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
मंदिर में जय श्री राम जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस दौरान मंदिर से वैष्णव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में भगवान श्री राम की पालकी निकाली गई जो ठाकुर द्वारे से रवाना होकर नीलकंठ महादेव मंदिर , शहीद स्मारक, सदर बाजार , होते हुये हनुमान मंदिर में पहुंची जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद पालकी यात्रा से पुनः राम मंदिर आकर विसर्जित हुई । यात्रा में डीजे की भक्ति धुन पर युवक युवतियों नृत्य किया । वही महिलाए मंगल गीतों चल रही थी इस मौके पर अध्यक्ष रामवीरसिंह देवड़ा , नारायणलाल सुथार,ईश्वरसिंह, गोविंद पुरोहित, ललित माली, महेंद्र प्रजापत , विजयसिंह, पृथ्वीराज सेन, जितुभाई सुथार समेत कई ग्रामवासी साथ रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े

16:35