Monday, April 21, 2025
Homeहलचलभामाशाह परिवार के द्वारा हर वर्ष की भाति चेत्र मास में वाटर...

भामाशाह परिवार के द्वारा हर वर्ष की भाति चेत्र मास में वाटर कुलर किया भेंट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । महादेव पब्लिक स्कूल माधोपुरा में भामाशाह‌ परिवार की तरफ से वाटर कुलर भेंट किया गया। दानदाता भीमसिंह सोलंकी, बदामीबाई, बिशनसिंह सोलंकी, ईश्वरसिंह सोलंकी परिवार की तरफ से महादेव पब्लिक स्कूल में अध्यनरत बालक बालिकाओं के शितल पेयजल उपलब्ध करवाने को लेकर बहन स्व. मधु कंवर जी की स्मृति में वाटर कुलर भेंट किया गया। जिसका शुभारंभ भामाशाह परिवार के द्वारा किया गया इस शुभ अवसर पर परिवार के सदस्य एवं समाज सेवी मांगुसिंह परमार, अशोक सिंह मांगलिया, रमणलाल जैन, बिशनसिंह सोलंकी, ईश्वरसिंह सोलंकी, भैसवाडा उपसरपंच गणपत सिंह, देवेन्द्रसिंह भाटी, पटवारी प्रितम सिंह सोलंकी, रिखबेश सुथार, कानाराम दमामी, हिम्मताराम मेघवाल, रणवीर सिंह सोलंकी महादेव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राणाराम चौधरी, कैलाश गर्ग सहित स्कूल के स्टाफगण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े

10:32