Tuesday, April 22, 2025
Homeराज्य"सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश ख़राडी सहित डीटीओ डॉ विवेक जोशी, एएनएम सरिता...

“सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश ख़राडी सहित डीटीओ डॉ विवेक जोशी, एएनएम सरिता डिडेल राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथो सम्मानित “

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज दिनांक सात अप्रैल को राज्यस्तरीय समारोह जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालना डूंगरी के सभागार में आयोजित हुआ ।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही जिले में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सिरोही जिले के सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी , डीटीओ डॉ विवेक जोशी एवं खंड पिंडवाड़ा के उपस्वास्थ्य केन्द्र वासा की एएनएम श्रीमती सरिता डिडेल को प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित किया ।
सिरोही जिले ने सभी योजनाओ के साथ साथ विशेष कर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया है। वही उत्कृष्ट कार्य करने पर सिरोही जिले के पिंडवाड़ा ब्लॉक की वासा उपकेन्द्र में कार्यरत एएनएम सविता डिडेल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
एएनएम सविता डिडेल को उनकी मेहनत, उत्साह और कार्य के प्रति समर्पण के लिए यह सम्मान दिया गया है। उनके कार्यों में एएनसी पंजीकरण, 4 एनएसी परीक्षण, एएनसी लाइनलिस्टिंग,संस्थागत प्रसव,पूर्ण टीकाकरण जैसे अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे है ।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा अमरीश कुमार, इंटरनेशनल लिवर इंस्टिट्यूट दिल्ली के डॉ शिव सरीन,यूनिसेफ की हेड डॉ हरेरो , निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा के साथ साथ राज्यस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम में सभी जिलों के सीएमएचओ, आरसीएचओ, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ, डीटीओ इत्यादि ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में कई योजनाओ के साथ साथ निरामय राजस्थान अभियान की शुरुआत हुई वही माँ योजना का ऐप लाँच हुया जिससे आमजन अपने परिवार के सदस्यों के बारे में माँ योजना की जानकारी प्राप्त कर सके ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े

11:04