संयम लोढा ने मेघवाल समाज के गाठानी माताजी मंदिर के वार्षिक मेले में लिया भाग
(मनोहर सिंह राठौड़)
कैलाश नगर /सिरोही।पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि मनुष्य जीवन में व्यक्ति को परेशान नही होना चाहिए, मनुष्य जीवन है तो सुख दुख आते रहते है। परमात्मा का स्मरण करना चाहिए कि हमे संसार में सबसे श्रेष्ठ प्राणी के रूप में जन्म मिला है। किसी तरह की जन्म के आधार पर कमजोरी आदमी को नही रखनी चाहिए। समाज में बाबा साहब अम्बेडकर जैसे महापुरूष हुए है, आज सवा सौ करोड लोग जो सम्मान की जिंदगी जी रहे है उसका श्रेय बाबा साहब को है। बाबा साहब ने हमारे बेहतर भविष्य के लिए संविधान लागू किया, आज हम सम्मान की जिंदगी जी रहे है वह बाबा साहब की बदोलत है। लोढा कैलाशनगर, नारादरा, मांडानी गांव समस्त मेघवाल समाज सोलंकी परिवार की ओर से तलेटा गांव में आयोजित गाठानी माताजी मंदिर के वार्षिक मेले में उपस्थित समाज के लोगो को संबोधित कर रहे थे।

संयम लोढा ने कहां कि माताजी आपके मन की सभी ईच्छा पूरी करे, परिवार में शांति की स्थापना हो, खूब आनंद से जीवन आगे बढे। यह मेरी शुभेच्छा है। मनुष्य जीवन मिला है इससे बढकर कुछ नही है। कुदरत ने असंख्य प्राणियों को जन्म दिया है, लेकिन मनुष्य जीवन से बढकर कुछ नही है। आज हमारे बीच में सांप आ जाये तो मनुष्य की सांप को नचाता है, हाथी आ जाए तो मनुष्य ही है जो हाथी पर बैठकर हाथी की सवारी करता है। शेर भी सर्कस में मनुष्य के ईशारे पर अपनी प्रतिक्रिया देता है इसलिए हमे समझना है कि मनुष्य जीवन से बढकर कुछ नही है।
लोढा ने कहां कि अलवर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रामजी मंदिर में दर्शन करने गये, दलित नेता के मंदिर में जाने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ने गंगाजल से मंदिर को धोया, ऐसे दुष्ट मनोवृति के लोग आज राज में आ गये है, दलितो के साथ ऐसा करना बेहद गलत है, इसे कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा। लोढा ने कहां कि मेरे लिए कोई भी कार्य हो तो
मै हमेशा आपकी सेवा में हाजिर हू, पहले भी था और हमेशा आगे भी रहूंगा। इस दौरान भजन कलाकार भरत माली ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
समारोह में सरपंच कैलाशनगर तेजाराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, ओबाराम मेघवाल, जोराराम मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, पीराराम मेघवाल मौजूद रहे।
