◆गौतम ऋषि मेले को लेकर सड़कों पर वाहनों भीड़ , रविवार से तीन दिवसीय मीणा महाकुंभ का होगा आयोजन
◆पारम्परिक वेशभूषा में मीणा समाजबंधुओं का आगमन शुरू ,
◆ बाबा की चौखट पर भक्तजन टेकेंगे मत्था
◆14अप्रैल को श्री गंगा मैया का शुभागमन मुहर्त प्रातः 4बजकर 55 मिनट पर होगा
शिवगंज/सिरोही। उपखण्ड क्षेत्र चोटिला गांव के समीप अरावली की सुरम्य पहाडियों में स्थित मीणा समाज के आराध्य श्री गौतम ऋषि महादेव के तीन दिवसीय वार्षिक मेले को लेकर मेला स्थल पर पंच -पटेलों की ओर से तैयारियां जोरो-शोरो के साथ अंतिम पडाव में चल रही हैं। श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीणा समाज सिरोही जालोर पाली के अध्यक्ष रताराम मीणा ने बताया कि मेलें में रविवार को मेलार्थी तैयारियां के साथ मेला स्थल पर पहुँचेगे। सोमवार को मेला परवान पर रहेगा एवं मंगलवार को दोपहर बाद मेला विसर्जन की ओर रहेगा। मेले में सोमवार 14अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी श्री गंगा मैया का शुभागमन मुहर्त प्रात:4बजकर 55मिनट पर गंगा मैया का शुभागमन होगा। जहाँ मीणा समाज के लोग विधिवत पूजा -अर्चना कर अपने पूर्वजों की अस्थियो गंगा कुण्ड में विसर्जित करेंगे। और 15 अप्रेल को मेले का विसर्जन होगा।
◆ अप्रैल को मेले में शिरकत करने हुए रवाना मीणा समाज के लोग
गौतम बाबा के मेले को लेकर आज 13 अप्रैल को लोग सज धज कर रवाना हुये , सड़को पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। मेले में मीणा समाज के लाखों लोग पहुच रहे है। मेले को लेकर बड़ा उत्साह नजर आ रहा है।
