Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाएसीबीईओ ने 5 विद्यालयों एवं 3 समन्वित आंगनवाड़ी केंद्रों का किया आकस्मिक...

एसीबीईओ ने 5 विद्यालयों एवं 3 समन्वित आंगनवाड़ी केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ 3 कार्मिकों के निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होने व 2 कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी
जालोर 23 अप्रेल। एसीबीईओ रमेश खोरवाल ने बुधवार को राउमावि ऊण, राउप्रावि भागली पुरोहितान, राउमावि पांडगरा, राप्रावि राजनवाड़ी व राप्रावि कानीवाड़ा तथा समन्वित आंगनवाड़ी केंद्र राजनवाड़ी, कानीवाडा व पांडगरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
एसीबीईओ ने विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय स्टाफ की समय पर उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, स्टाफ दैनिक डायरी संधारण, वर्क बुक एवं बालकों के कक्षा स्तर की जांच लिए विषयों एवं सामान्य जान की जानकारी आदि के संबंध में जाँच की।
उन्होंने विद्यालय में समान परीक्षा योजना कल से प्रारंभ हो रही कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा पूर्व तैयारी के बारे में जानकारी ली तथा सत्र 2025-26 प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिए निर्देशानुसार सर्वे कर सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के बिंदु पर शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों से चर्चा की।
उन्होंने राउमावि पांडगरा में संस्था प्रधान जगदीश कुमार परमार एवं नव पदोन्नत व्याख्याता शंभुसिंह द्वारा विद्यालय में तैयार किए गए किचन गार्डन जिसमें गवार, धनिया, पालक, भिंडी और बैंगन की सब्जियां और गार्डन में चमली, चम्पा, गुलाम और रतनजोत के पेड़ विकसित कर सुन्दर बगीचे का रूप देने पर उनके कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान राउमावि ऊण में तीन कार्मिकों के विद्यालय में प्रातः 7.32 बजे के बाद उपस्थित होने के उपरांत उनके द्वारा प्रातः 7.20 बजे का समय लगाकर हस्ताक्षर किए जाने पर एवं भागली पुरोहितान में दो कार्मिकों के प्रातः 8.40 बजे तक विद्यालय में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े